Celina Jaitly ने बेशक एक्टिंग से दूरी बना रखी हो, लेकिन उनकी लोकप्रियता आज भी लोगों के बीच बनी हुई है. वह सोशल मीडिया के जरिए हमेशा सुर्खियां बटोरती रहती हैं.

एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ा मैसेज देते हुए पोस्ट शेयर किया और बताया कि एक महिला की उम्र चाहे जो भी हो, वह किसी भी समय खुद को नए रूप में पेश कर सकती है और अपने करियर या जीवन में नई शुरुआत कर सकती है.

उम्र को लेकर क्या बोलीं सेलिना जेटली?

सेलिना जेटली ने 'उम्रवाद' के खिलाफ खुलकर आवाज उठाई. उन्होंने 'नो फिल्टर' पोस्ट में बताया कि किसी ने हाल ही में उनसे कहा कि 39 की उम्र के बाद महिलाएं शोबिज में फीकी पड़ने लगती हैं, भले ही वे जवान दिखें. इस कमेंट से निराश होने के बजाय, सेलिना ने आत्मविश्वास और तर्कों के साथ जवाब दिया.

एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी इंस्टाग्राम रील्स को 30 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं, जो कि कई फुल-लेंथ फिल्मों से भी ज्यादा है.

यह उदाहरण देकर उन्होंने साबित किया कि उम्र नहीं, टैलेंट और कनेक्शन मायने रखता है. उम्र के आधार पर किसी को भी परखना, खासकर महिलाओं को, गलत है. उन्होंने पुरुषों और महिलाओं दोनों से अपील की कि वे यह सोच छोड़ दें कि उम्र बढ़ने के बाद योगदान या पहचान खत्म हो जाती है.

सेलिना ने मातृत्व पर भी बात की. उन्होंने कहा कि मां बनने के बाद उनकी रफ्तार धीमी नहीं हुई, बल्कि इससे उन्हें आगे बढ़ने और सकारात्मक बदलाव लाने की ताकत मिली. हर चुनौती से वह और भी ज्यादा मजबूत बनी हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Celina Jaitly (@celinajaitlyofficial)

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की, जिसमें वह खूबसूरत पहाड़ों पर कैमरे के लिए पोज देती नजर आ रही हैं.

अपनी फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'नो फिल्टर, उन्होंने हाल ही में मुझसे कहा, '39 की उम्र के बाद महिलाएं इस इंडस्ट्री में फीकी पड़ने लगती हैं.

आप 27 की लगती हो, लेकिन असली बात तो उम्र के अंकों की है. मैंने प्रतिक्रिया दी, तो फिर उन अंकों को ध्यान से देखो, क्योंकि ये बहुत शानदार साबित होंगे. मेरी कुछ इंस्टाग्राम रील्स को 30 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिले हैं, जो कुछ फिल्मों के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन से बेहतर हैं. आप उम्र के कारण कभी भी साइडलाइन नहीं हो सकते."

उन्होंने आगे कहा, "अपने अनुभव से कहूं तो मैं पहले से ज्यादा निखर गई हूं. मां बनने से मेरा सफर रुका नहीं, बल्कि और सुनहरा हो गया है. हर मुश्किल और हर बार खुद को नया रूप देने की प्रक्रिया ने मुझे और ज्यादा मजबूत किया. मेरा सफर अभी बहुत आगे है. अभी तो शुरुआत है. मैं पहले से ज्यादा साहसी बन गई हूं. मैं अपना रास्ता खुद बनाऊंगी."

सेलिना तीन बच्चों की मां हैं. उन्होंने साल 2011 में बिजनेसमैन पीटर हाग से शादी की थी.

एक साल बाद उन्होंने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया, जिनका नाम विराज और विंस्टन है. इसके बाद साल 2017 में उन्होंने एक बार फिर से जुड़वां बच्चों को जन्म दिया, लेकिन इन दोनों में से केवल एक ही बच्चा जिंदा रह पाया था.

और पढ़ें: Kajol ने कॉपी किया Shah Rukh Khan का मेट गाला लुक, तस्वीरें शेयर कर फैंस से पूछा ये मजेदार सवाल

और पढ़ें
यूपी में टीचर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर- TGT एडमिट कार्ड को लेकर आया अपडेट
Abplive
गणित से क्यों डर रहे बच्चे? तीसरी कक्षा के बच्चों का हाल बेहाल, NCRT की रिपोर्ट में हुआ खुलासा
Abplive
सुबह 5 बजे की है ट्रेन तो कितने बजे तक तैयार हो जाएगा चार्ट, जानें कब से लागू हो रहे रेलवे के नए नियम?
Abplive
रिलीज पर रोक के खिलाफ 'उदयपुर फाइल्स' के निर्माता पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, जजों ने जल्द सुनवाई का भरोसा दिया
Abplive
पुराने ब्राउजर का होगा The End, Dia ने एक नया AI-बेस्ड ब्राउजर किया तैयार
Newsexpress24
लॉर्ड्स में भारत का सबसे बड़ा रन चेज क्या है? क्या आज बदलेगा इतिहास
Abplive
ठगों ने खोज निकाला नया तरीका! अब ऐसे लगा रहे लोगों को चूना, सरकार ने जारी किया अलर्ट
Abplive
डेब्यू फिल्म के लिए वायरल गर्ल मोनालिसा को मिली इतनी फीस, मिल चुका है इतना एडवांस
Abplive
Watch: चलती बाइक पर लड़के की गोद में बैठी लड़की, फ्लाईओवर पर कपल का खतरनाक स्टंट, वीडियो वायरल
Abplive
इंसान की मौत के बाद भी जिंदा रहते हैं ये अंग, जानिए कितने समय में क्या हो सकता है ट्रांसप्लांट?
Abplive