नई दिल्ली, 7 मई . ठीक 15 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान से पहलगाम हमले का बदला ले लिया. पाकिस्तान और पीओके में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. इस एयर स्ट्राइक को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का नाम दिया गया है. देर रात हुए हमले के बाद भारत के रक्षामंत्री ने इसकी जानकारी साझा की.
रक्षा मंत्री ने एक्स पर लिखा- भारत माता की जय!
बालाकोट हमले के छह साल बाद पाकिस्तान को फिर से दहलाया गया. आतंकवादी ठिकानों पर रातभर चले अभियान के तहत हमले किए. पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग डीजी आईएसपीआर ने कोटली, मुरीदके और बहावलपुर समेत नौ स्थानों पर हमलों की पुष्टि की है. जिसके मुख्य टारगेट जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे जिहादी ठिकाने थे.
ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय सेना बुधवार सुबह 10 बजे ब्रीफिंग करेगी.
इस पूरे ऑपरेशन पर भारत के प्रधानमंत्री नजर बनाए हुए हैं.
यह हमला 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत की कार्रवाई का हिस्सा था, जिसमें जम्मू-कश्मीर में 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की जान चली गई थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रात भर ऑपरेशन की प्रगति पर बारीकी से नजर रखी. सूत्रों ने पुष्टि की कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों और सैन्य कमांडरों के साथ लगातार संपर्क में थे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अभियान योजना के अनुसार आगे बढ़े.
भारतीय सेना के प्रवक्ता ने पुष्टि की कि हमले केंद्रित, नपे-तुले और उकसावे के नहीं थे.
–
केआर/
The post first appeared on .
–
केआर/
The post first appeared on .