इंटरनेट डेस्क। 22 अप्रैल 2025 को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। ऐसे मंे भारत लगातार पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपना रहा है। इस बीच भारत की और से देर रात कार्रवाई भी कर दी गई है। पीओेके में भारत ने 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है और 100 से ज्यादा आतंकी मार दिए है। इससे एक दिन पहले गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने-अपने यहां मॉक ड्रिल करवाएं।
राजस्थान में कहा कहा होगी मॉक ड्रिल
ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि राजस्थान में किन जगहों पर मॉक ड्रिल होगी।
पहला चरण
कोटा
रावत- भाटा
दूसरा चरण
अजमेर
अलवर
बाड़मेर
भरतपुर
बीकानेर
बूंदी
गंगानगर
हनुमानगढ़
जयपुर
देशभर में कितनी जगहों पर मॉक ड्रिल?
देशभर के 244 चिह्नित जिलों में 7 मई को बड़े पैमाने पर सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के आयोजन का निर्देश दिया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य नागरिकों को युद्ध जैसी आपात स्थिति, विशेष रूप से हवाई हमले या अन्य हमलों से निपटने के लिए तैयार करना है।
जयपुर में कहां-कहां बजेगा सायरन
जिला प्रशासन की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार, शहर के लगभग दो दर्जन स्थानों पर यह सायरन मॉक ड्रिल की जाएगी. जिन प्रमुख स्थानों पर चेतावनी सायरन बजाए जाएंगे. जिला कलेक्ट्रेट, शास्त्री नगर, पावर हाउस, चांदपोल पावर हाउस, चौगान स्टेडियम, एमआई रोड BSNL ऑफिस, घाटगेट सेंट्रल जेल के पास, राजभवन, सचिवालय, आमेर जोहर सिंह गेट, MNIT, बजाज नगर, दुर्गापुरा का एरिया शामिल है।
pc- india tv hindi