बॉलीवुड में आज स्टार्स के लुक और स्टाइल पर ज्यादा ध्यान दिया है. लेकिन गुजरा जमाना ऐसा नहीं था. उस दौर में एक्टर्स अपनी सादगी और उम्दा एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करते थे. इन्हीं में से एक हैं खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस शबाना आजमी. जो बीते कई सालों से सिनेमा में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा रही हैं. एक्ट्रेस के नाम एक खास रिकॉर्ड भी है. दरअसल वो सबसे ज्यादा बार नेशनल अवॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं.

5 बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी हैं शबाना

शबाना आजमी की पहली रिलीज फिल्म ‘अंकुर’ थी. जो सुपरहिट रही थी. पहली ही फिल्म के लिए शबाना को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपनी मेहनत से एक्ट्रेस ने वो मुकाम हासिल किया. जहां पहुंचना हर किसी का सपना होता है. शबाना अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए 5 बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी हैं. जोकि अब तक सबसे ज्यादा है. यहां हम आपके लिए उनकी यही बेस्ट फिल्में लेकर आए हैं. जो एक बार तो आपको जरूर देखनी चाहिए.

ये हैं शबाना आजमी की बेस्ट फिल्में 

अंकुर - ये फिल्म साल 1974 में रिलीज हुई थी. जो एक्ट्रेस की पहली फिल्म थी. इसे श्याम बेनेगल ने बनाया था. फिल्म में शबाना ने दलित महिला लक्ष्मी का रोल निभाया था. इसके लिए उन्हें पहली बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया.


अर्थ - शबाना आजमी की ये फिल्म साल 1982 में रिलीज हुई थी. जो रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी. फिल्म में एक्ट्रेस के साथ कुलभूषण खरबंदा नजर आए थे. इसके लिए एक्ट्रेस को दूसरा राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था. ये आपको एक बार जरूर देखनी चाहिए.


खंडहर - शबाना आजमी को तीसरा राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार फिल्म ‘खंडहर’ के लिए मिला था. ये साल 1984 में रिलीज हुई थी.  फिल्म में उनके नसीरुद्दीन शाह और पंकज कपूर जैसे बेहतरीन स्टार्स नजरआए थे.  


पार - साल 1985 में रिलीज हुई फिल्म ‘पार’ भी शबाना आजमी की बेस्ट फिल्मों में से एक हैं. इसके लिए उन्होंने चौथी बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता था. इसमें भी एक्ट्रेस ने नसीरुद्दीन शाह और ओमपुरी के साथ काम किया था. फिल्म की कहानी ग्रामीण बिहार पर आधारित थी.  


गॉडमदर - एक्ट्रेस को पांचवां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार फिल्म ‘गॉडमदर’ के लिए मिला था. ये साल 999 में आई एक बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म थी. इसका निर्देशन विनय शुक्ला ने किया था. फिल्म की कहानी गुजरात के पोरबंदर की गैंगस्टर संतोबेन जडेजा पर थी. इसमें उन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों को कायल कर दिया था.


कंगना रनौत ने कितने नेशनल अवॉर्ड जीते हैं?

बता दें कि शबाना आजमी के बाद बॉलीवुड में एक्ट्रेस कंगना रनौत का नाम आता है. जो 4 बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी हैं.  जानिए एक्ट्रेस ने किन फिल्मों के लिए ये अवॉर्ड अपने नाम किया.

  • 'क्वीन' - इस फिल्म के लिए कंगना ने पहली बार बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नेशनल अवॉर्ड जीता था.
  • 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' -  दूसरी बार कंगना को 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' के लिए नेशनल अवॉर्ड दिया गया.
  • 'पंगा' - एक्ट्रेस को तीसरा नेशनल अवॉर्ड फिल्म 'पंगा' के लिए मिला था.
  • 'मणिकर्णिका' - कंगना रनौत को उनकी फिल्म 'मणिकर्णिका' के लिए भी नेशनल अवॉर्ड मिला था. जिसमें उन्होंने झांसी की रानी का किरदार निभाया था.

-

'इस आदमी को जेल में डालो', फीमेल रिसेप्शनिस्ट से मारपीट की वीडियो देख भड़कीं जाह्नवी कपूर

 

और पढ़ें
मिनटों में होगा पेट हल्का, जीरा और सौंफ का पानी सबकुछ कर देगा ठीक
Newspoint
पपीता तो खाते हैं पर इसके फायदों से अक्सर लोग रह जाते हैं अनजान, क्या कहते हैं विशेषज्ञ?
Newspoint
रोजाना 2 से 3 छुहारे खाने से जड़ से खत्म हो जाते हैं ये 5 गंभीर रोग, जरूर जानें।
Newspoint
Google Pay से 5 मिनट में ₹5 लाख का लोन कैसे प्राप्त करें
Newspoint
साबूदाना से बनाएं प्राकृतिक फेसपैक: जानें इसके फायदे
Newspoint
War 2: शाहरुख-रणबीर की छुट्टी! रिलीज से 4 दिन पहले Hrithik Roshan ने तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड, कुछ नहीं कर पाई पठान-एनिमल
Newspoint
Box Office Update: Son Of Sardaar 2 Surges While Dhadak 2 Stalls
Newspoint
क्या ऑस्ट्रेलिया दौरा होगा रोहित और विराट के वनडे करियर का अंत?
Newspoint
हरियाणा में SC और OBC छात्रों के लिए मुफ्त UPSC HCS कोचिंग का सुनहरा अवसर
Newspoint
कर्नाटक में हत्या का मामला: महिला का कटा सिर और शरीर मिला, पुलिस जांच में जुटी
Newspoint