पेशाब (urine) आना वैसे तो बहुत ही कॉमन चीज है। लेकिन कई बार लोगों को ये दिन में कई बार आती है। कुछ तो हर आधे या एक घंटे में भी पेशाब जाते हैं। बार-बार पेशाब जाने के कई कारण हो सकते हैं। जैसे यूरिन का एक बार में क्लियर नहीं होना, डायबिटीज या संक्रमण। जब इन्फेक्शन होता है तो पेशाब में जलन की समस्या भी रहती है। ये प्रॉबलम कम पानी पीने या अधिक मिर्च मसाला वाली चीजें खाने से भी हो सकती है। आप कुछ घरेलू उपायों से इस समस्या से निजात पा सकते हैं।

खुद को हाइड्रेट रखें

रोज पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं। डॉक्टर्स की माने तो हमे रोज कम से कम 8 से 10 ग्लास पानी पीना चाहिए। यदि आपको बार-बार पेशाब आती है या इसमें जलन होती है तो आप पानी में नींबू का रस या पुदीने का अर्क भी मिला सकते हैं। इससे आपका पेशान का संक्रमण कम हो जाएगा। फिर बार-बार पेशान जाने या जलन की समस्या नहीं होगी।

लहसुन खाएं

लहसुन एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होती है। ये किटाणुओं से लड़ने का काम करती है। इसका रोज सेवन करने से पेशान और शरीर के अन्य इन्फेक्शन दूर हो जाते हैं। इसे आप कच्छ खाएं तो ये और भी अधिक फायदा करेगी। इससे बार-बार पेशान आने की दिक्कत खत्म हो जाएगी।

फलों का जूस पीते रहें

मौसमी फलों का सेवन करते रहना चाहिए। साथ ही इन फलों का जूस पीना चाहिए। वहीं हरी सब्जियां खाना भी लाभकारी है। ये चीजें आपके शरीर में पोसक तत्वों की कमी को पूरा करेगी। इससे आपके शरीर का वॉटर लेवल भी पड़ेगा। आपका शरीर इन्फेक्शन से अच्छे से लड़ पाएगा।

नारियल पानी पीएं

बार-बार पेशाब आने की समस्या रोकना है तो रोज एक नारियल पानी पीना शूर कर दें। नारियल पानी में ढेर सारे विटमिन्स और मिनरल्स होते हैं। ये हमारी बॉडी को हाइड्रेट भी रखता है। इसलिए इसका नियमित सेवन करने से यूनिन क्लीयर होता है। इन्फेक्शन खत्म हो जाता है। पेशाब बार-बार नहीं आती है।

इन बातों का भी रखें ध्यान

यूरिन इन्फेक्शन के दौरान मीठी चीजें जैसे केक, कुकीज, कार्बोनेटेउ डिंक और मिठाईं इत्यादि चीजें नहीं खाना चाहिए। इसकी वजह ये है कि मीठी चीजें मूत्र के रास्ते में बैक्टीरिया को ब्रीडिंग करने के लिए सकारात्मक माहौल बनाते हैं। इससे आपकी समस्या और बढ़ जाती है।

वहीं कॉफी-यूरिन जैसी चीजों का अधिक सेवन यूरिन इन्फेक्शन की समस्या को और बढ़ा देता है। शराब, मिर्च-मसाले, गुड़, खटाई और तेल से बनी चीजें भी न खाएं तो बेहतर होगा। ये चीजें इन्फेक्शन की स्थिति को और गंभीर बना देती हैं। इसलिए सिर्फ सादा और हेल्थी भोजन ही करें।

और पढ़ें
फरीदाबाद : ठोस-कचरा प्रबंधन पर नगर निगम ने की विशेष रणनीति तैयार
Newspoint
गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंचा, अलर्ट जारी
Newspoint
बिग बॉस 19 में पारस कलनावत की एंट्री नहीं, गौरव खन्ना की संभावना बढ़ी
Newspoint
तोता उड़ता दिखे या सांप का बिल सपनोंˈ में दिखने वाले ये 7 संकेत लाते हैं बेशुमार पैसा और चमकता भाग्य
Newspoint
ब्लू टी के अद्भुत फायदे और बनाने की विधि
Newspoint
New Ray of Hope: जानलेवा पैंक्रियाटिक कैंसर के इलाज में वैक्सीन का सफल परीक्षण
Newspoint
Home Pedicure : घर पर पाएं पार्लर जैसा पेडीक्योर, फटी एड़ियों को कहें अलविदा
Newspoint
भारत में फिर होंगे कॉमनवेल्थ गेम्स? IOA ने 2030 के लिए दावेदारी को दी मंजूरी
Newspoint
टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में गूंजा शिव का नाम, इस श्लोक ने भरा जोश, खिलाड़ियों ने जीती हारी बाजी
Newspoint
Supreme Court On Sushil Kumar: ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार को फिर जाना होगा जेल, सुप्रीम कोर्ट ने हत्या के मामले में जमानत रद्द की
Newspoint