जब जोश, विजन और सपनों को हकीकत में बदलने की कला आती हो तो असंभव भी संभव हो जाता है। आज हम आपको एक ऐसी महिला की सफलता की कहानी बता रहे हैं, जिन्होंने न केवल अपने बिजनेस को सफलता के मुकाम पर पहुंचाया बल्कि भारतीय स्टार्टअप्स को भी उड़ान दे रही हैं। उनके बिजनेस और शार्प माइंड के अलावा फैशन और लग्जरी लाइफ के भी काफी चर्चा रहते हैं। हम बात कर रहे हैं बिजनेस वूमेन नमिता थापर की। जो हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं।
भारत की सबसे सफल महिला उद्यमियों में शामिलजब भारत की सबसे सफल महिला उद्यमियों की बात होती है तो नमिता थापर का नाम उसमें शामिल होता है। उनके बिजनेस एमक्योर भी सफलता के मुकाम पर पहुंच चुका है, जो भारत की फार्मास्यूटिकल्स कंपनियों में शामिल है। इसके अलावा बिजनेस रियलिटी शो शर्क टैंक इंडिया में भी उन्हें देखा गया।
नमिता थापर की नेटवर्थएक सफल बिजनेस वूमेन नमिता की नेटवर्क करीब 600 करोड रुपये हैं। एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स में डायरेक्ट हैं, जहां से उनकी मुख्य कमाई होती है। शार्क टैंक इंडिया के भी एक एपिसोड के लिए हुए 5 से 8 लख रुपए तक फीस चार्ज करती थी। इसके अलावा उन्होंने अपनी बिजनेस स्ट्रेटजी के दम पर 100 से ज्यादा स्टार्टअप्स में निवेश कर रखा है। जिनमें शुगर कॉस्मेटिक्स भी शामिल है।
नमिता थापर का निजी जीवन21 मार्च 1977 को पुणे के एक गुजराती परिवार में नामित थापर का जन्म हुआ। परिवार में शिक्षा को काफी महत्व दिया जाता था। नमिता बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल थी। उन्होंने केवल 21 साल की उम्र में ही चार्टर्ड अकाउंटेंट का कोर्स कर लिया था। सीए बनने के बाद उन्होंने ड्यूक यूनिवर्सिटी से एमबीए किया।
कैसे हुई करियर की शुरुआतवैसे तो नमिता थापर हमेशा से ही खुद का बिजनेस शुरू करना चाहती थी लेकिन उससे पहले वे काम का एक्सपीरियंस लेना चाहती थी। इसलिए उन्होंने इंटर्नशिप के बाद जॉब करने का निर्णय लिया। यूनाइटेड स्टेट्स बे एरिया में लगभग 6 साल तक उन्होंने अलग-अलग कंपनियों में मार्केटिंग और फाइनेंस के सेक्टर में काम किया। इसके बाद भारत आकर अपने पिता के एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स में मुख्य वित्तीय अधिकारी के पद पर काम शुरू किया।
उन्होंने इसके अलावा फिनोलेक्स केबल और फुक्वा स्कूल आफ बिजनेस के बोर्ड में भी काम किया है। 11 से 18 साल की युवाओं को उद्यमिता के बारे में सीखने वाली कंपनी इनक्रेडिबल वेंचर्स लिमिटेड की नई भी नामित थापर नहीं रखी। जिसकी वे सीईओ भी हैं।
लग्जरी लाइफ़स्टाइल के लिए फेमसनमिता थापर केवल अपने बिजनेस के लिए ही नहीं बल्कि उनकी लग्जरी लाइफ़स्टाइल के लिए भी हमेशा चर्चा में रहती हैं। रिपोर्ट के अनुसार उनके घर की कीमत 50 करोड रुपए हैं। वे कांस फिल्म फेस्टिवल में भी शामिल हुई थी उस समय उन्होंने 20 लाख रुपये के जूते पहने थे। इसके अलावा उनके पास कई लग्जरी कारों का कलेक्शन है। यह लग्जरी लाइफ़स्टाइल नमिता ने अपनी मेहनत से कमाई है।
नमिता थापर ऐसी महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है जो अपने जीवन में कुछ करना चाहती हैं। उनसे कई युवा भी सफलता के गुण सीखते हैं।