Mumbai , 20 अगस्त . महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश का कहर लगातार जारी है. इस बीच राज्यभर में अलग-अलग जिलों से दुर्घटनाओं और हादसों की खबरें आ रही हैं. 15 अगस्त से लेकर 19 अगस्त तक के 5 दिनों में राज्य में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 21 लोगों की मौत हुई है, जबकि 10 लोग घायल हुए. इसके अलावा 11 पशुओं की भी मौत हुई है.

जिलावार जानकारी के अनुसार, नांदेड में 7 लोगों की मौत हुई है. Mumbai उपनगर और यवतमाल में दो-दो लोगों की जान गई. इसके अलावा नागपुर, वाशिम, बुलढाणा, अमरावती, भंडारा, अकोला, बीड, Mumbai सिटी, रायगढ़ और सिंधुदुर्ग में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.

लगभग 5 दिन से पूरे महाराष्ट्र में बारिश ने जनजीवन बुरी तरह प्रभावित किया है. भारी जलभराव, यातायात अवरोध और लोगों के घरों में पानी घुसने की घटनाओं से हालात और बिगड़ते जा रहे हैं.

इस बीच Mumbai मोनोरेल सेवा भी बाधित हुई थी, जो अब दोबारा बहाल कर दी गई है. ठाणे जिले के भिवंडी शहर में बीते दो दिनों से हो रही मूसलधार बारिश ने हालात बिगाड़े हैं. 18 अगस्त को 147 मिमी और 19 अगस्त को दोपहर 3 बजे तक 126 मिमी बारिश दर्ज की गई. सबसे बुरी स्थिति खडिपार इलाके में देखने को मिली, जहां घरों के अंदर तक पानी घुस गया.

इसके अलावा, मीरा-भायंदर वसई-विरार में भी बारिश ने हाल बेहाल किया है. पुलिस आयुक्तालय के अंतर्गत आने वाले तुलिंज पुलिस स्टेशन में भारी बारिश के कारण पानी दफ्तर तक पहुंच गया. नालासोपारा के अन्य इलाकों में भी जलभराव की स्थिति बनी हुई है.

पालघर जिले में लगातार बारिश के कारण नदियों और बांधों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. सूर्या परियोजना के धामणी और कवडास बांधों से सूर्या नदी में 17,000 क्यूसेक पानी का विसर्जन शुरू हो गया है.

साथ ही, Mumbai को पानी सप्लाई करने वाले मध्य वैतरणा, तानसा और मोडकसागर बांधों से भी पानी छोड़ा जा रहा है.

प्रशासन ने नदी किनारे के गांवों को सतर्क रहने का अलर्ट जारी किया है. एहतियात के तौर पर जिले के सभी स्कूल और कॉलेजों को छुट्टी दे दी गई है.

महाराष्ट्र के उपChief Minister अजित पवार ने राज्य में हो रही भारी बारिश को लेकर जनता से सतर्क रहने की अपील की है. उन्होंने बताया कि सरकार लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं, सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है और पुलिस अलर्ट पर है. उन्होंने यह भी बताया कि चेंबूर में मोनोरेल रेस्क्यू के तहत लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. उपChief Minister ने जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने की भी अपील की.

डीसीएच/

और पढ़ें
भारत का सबसे अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर, TVS Orbiter का पहला लुक आउट!
Newspoint
Hyundai का बड़ा ऐलान इस दशक के अंत तक भारत में 26 धांसू कारें लॉन्च होंगी
Newspoint
भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सुनहरा अवसर: 500 अरब डॉलर का कारोबार
Newspoint
रिटायर्ड एयरफोर्स अधिकारी का 3.2 करोड़ रुपये का साइबर ठगी का मामला
Newspoint
गर्दन की सफाई के लिए घरेलू उपाय: काले मैल से छुटकारा पाएं
Newspoint
IPL 2026 में KKR के नए कप्तान के रूप में KL Rahul की नियुक्ति, Ajinkya Rahane की छुट्टी
Newspoint
एशिया कप से पहले नए फील्डिंग कोच का ऐलान, आयरलैंड के दिग्गज की हुई वापसी
Newspoint
विराट कोहली और रोहित शर्मा को करोड़ों का नुकसान, जानें कारण
Newspoint
बर्थडे से एक दिन पहले हुई मौत, 32 की उम्र में लिया था संन्यास, खेल जगत में पसरा मातम
Newspoint
एशिया कप में भारत की हार पर सूर्यकुमार यादव की कप्तानी पर संकट
Newspoint