राजसमंद में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत पात्रों को 51 हजार रुपए की आर्थिक सहायता मिलेगी। जिसमें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत विवाह सहायता प्रदान की जाती है। कलेक्टर बालमुकुंद असावा ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक दीपेंद्र सिंह को इस योजना के पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कलेक्टर ने आमजन से भी अपील की है कि पात्र व्यक्ति योजना में पंजीयन कराकर लाभ उठाएं।

उपनिदेशक सिंह ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की बालिकाओं के विवाह के लिए सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से चलाई जा रही मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत पात्रता एवं लाभार्थियों से संबंधित विभाग द्वारा विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। योजना के तहत राजस्थान के मूल निवासियों को ही सहायता प्रदान की जा रही है। योजना के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक वर्ग के बीपीएल परिवारों की बालिकाओं के विवाह पर अधिकतम 51 हजार रुपए की सहायता राशि दी जा रही है। अन्य सभी श्रेणियों के बीपीएल परिवारों, अन्त्योदय परिवारों, आस्था कार्ड धारकों, आर्थिक रूप से कमजोर विधवा महिलाओं, दिव्यांग व्यक्तियों की पुत्रियों, पालनहार योजना के तहत लाभान्वित पुत्रियों तथा स्वयं महिला खिलाड़ियों के विवाह पर 41 हजार रुपए की सहायता राशि दी जा रही है।

विवाह योग्य कन्या के पिता, माता अथवा अभिभावक ही योजना के तहत आवेदन करने के पात्र हैं। योजना का लाभ लेने के लिए केवल पात्र व्यक्ति ही ई-मित्र के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं, जिनकी अधिकतम दो बालिकाएं 18 वर्ष अथवा इससे अधिक आयु की हों अथवा वे ही पुरानी कलेक्ट्रेट स्थित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

और पढ़ें
दिनदहाड़े पांच बदमाशों ने तमंचा लगाकर ज्वेलरी की दुकान को लूटा
Newspoint
UP में दवा कारोबारियों पर कड़ी कार्रवाई, 30 करोड़ से ज्यादा की नकली दवाएं जब्त, 68 लोग गिरफ्तार
Newspoint
पुत्र की दीर्घायु के लिए रखा जाता हैं 'सकट चौथ व्रत', जानें व्रत की विधि
Newspoint
IPL 2025 रिस्टार्ट से पहले खिलाड़ियों की अदला-बदली, PBKS, GT और LSG ने किए टीमों यह बदलाव
Newspoint
Jr NTR का नया प्रोजेक्ट: दादासाहेब फाल्के की भूमिका में नजर आएंगे
Newspoint
इशान खट्टर और भूमि पेडनेकर का नया शो 'द रॉयल्स' सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय
Newspoint
तीन युवतियों समेत चार लोगों की पौंड में डूबने से मौत
Newspoint
उत्तरप्रदेश के हरदोई में ऑटो-ट्रक की टक्कर में 6 लोगों की मौत
Newspoint
'कोई शुल्क नहीं! कोई सीमा नहीं!', गौतम अदाणी ने शत-प्रतिशत रिजल्ट के लिए अदाणी विद्या मंदिर अहमदाबाद की तारीफ की
Newspoint
विकास भवन की दूसरी मंजिल से युवती ने लगाई छलांग
Newspoint