Husband-Wife Story: गोरखपुर के गगहा क्षेत्र के एक गांव में दोस्ती में धोखा देने का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। शुक्रवार को गगहा थाने पर पहुंचे कोठा निवासी पीड़ित युवक ने पत्नी पर आरोप लगाते हुए शिकायत की कि पिछले चार वर्ष से पत्नी का उसी के दोस्त के साथ अवैध संबंध है और वह दोस्त के साथ ही रहती है। इन चार सालों में कई बार पत्नी और दोस्त को समझाया लेकिन हर बार दोनों उसे बुरी तरह मारपीट कर भगा दिया। वे फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हैं। अब दोस्त और पत्नी दोनों मिलकर गांव के उसके पैतृक जमीन को भी हथियाना चाहते हैं इसके लिए आए दिन उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं।

कोठा के बेलवा गांव के एक युवक ने गगहा थाने पर तहरीर दी है। युवक ने बताया कि सन् 2013 में उसकी शादी सिवान में अपनी ही भाभी की छोटी बहन से हुई। शादी के कुछ दिन बाद वह पत्नी को लेकर लुधियाना पंजाब कमाने चला गया। वहां उसकी दोस्ती तमकुही राज के युवक से हुई। समय के साथ युवक से घनिष्ठता बढ़ती गई।

इसके बाद वह घर आने जाने लगा। कुछ समय बाद जब उसको पता चला कि उसकी पत्नी का दोस्त से अवैध संबंध है तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। पीड़ित ने रोकटोक की तो सन् 2021 में पत्नी उसे छोड़कर उसके दोस्त के साथ लुधियाना में ही दूसरी जगह रहने लगी। पीड़ित युवक ने कई बार पत्नी और दोस्त को समझाया लेकिन दोनों नहीं माने।

आरोप है की पत्नी ने कहा कि वह दोस्त के साथ ही रहेगी, उसे तलाक भी नहीं देगी और जोर जबरदस्ती की तो थाने पर जाकर फर्जी मुकदमा करवाकर जेल भेजवा देगी। पीड़ित युवक का कहना है कि अब उसकी पत्नी और दोस्त उसके गांव के पैतृक जमीन को भी हथियाना चाहते हैं जिसके लिए आए दिन उसकी हत्या का प्रयास कर रहे हैं। पीड़ित का आरोप है इस मामले में पत्नी की बहन की भी मिलीभगत है। पीड़ित युवक ने बताया कि इतने दिनों तक लोक लाज के डर से उसने यह सब बात किसी को नहीं बताई लेकिन अब जान का खतरा देखकर उसने पुलिस को मामले में कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

और पढ़ें
UPSC सिविल सेवा परीक्षा में स्क्राइब बदलने की प्रक्रिया
Newspoint
मानव मंगल स्मार्ट वर्ल्ड स्कूल का 10वीं कक्षा का परिणाम 100% सफल
Newspoint
चंडीगढ़: मानव मंगल स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया
Newspoint
स्विगी या ज़ोमैटो, निवेश की थाली में कौन सा स्टॉक चखाएगा बेहतर रिटर्न का स्वाद?
Newspoint
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, जानें उनकी संपत्ति और आय के स्रोत
Newspoint
पृथ्वी शॉ ने विजय हजारे ट्रॉफी में बनाया नया रिकॉर्ड, ठोके 227 रन
Newspoint
रोहित शर्मा और विराट कोहली का टेस्ट से संन्यास: वनडे में क्या करेंगे?
Newspoint
इंग्लैंड में होने वाले मैच के लिए SRH-DC के खिलाड़ियों को मिली कप्तान-उपकप्तान की जिम्मेदारी
Newspoint
इंग्लैंड में होने वाले WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान
Newspoint
मोहम्मद शमी ने रिटायरमेंट की अफवाहों पर किया कड़ा जवाब
Newspoint